रामकृष्ण लीला कमेटी (रजि0) बिहारीगढ़ सहारनपुर के तत्वाधान गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी *श्री राम लीला महोत्सव 2019* का शुभारंभ किया गया।डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क में शुरू हुए 67 वें रामलीला महोत्सव का उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अथिति ग्राम चाणचक निवासी *भाई अनुज काम्बोज उर्फ़ काका* ने फीता काटकर किया ।इससे पूर्व विधि विधान के साथ मंच पूजन किया गया तथा मुख्य अथिति को बैंड बाजे के साथ रथ में बैठाकर बुग्गावाला रोड़ से रामलीला पंडाल तक लाया गया जिसमें श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ काम्बोज समाज ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया मंच पर मुख्य अथिति का फूलमालाओं से सम्मान किया गया तथा कमेटी के *उपाध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह राठौर प्रधान जी दिनेश चौहान* ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया वही कमेटी के *मंत्री संजय सैनी एडवोकेट व् अनवेश काम्बोज* ने प्रभु श्री राम जी का चित्र भेंट किया कमेटी के संयोजक *श्री जयपाल सैनी व् चेयरमैन प्रवेश काम्बोज* ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया मुख्य अतिथि ने कहा कि हमे प्रभु श्री राम जी आदर्श को अपने जीवन में उतारना चाहिए और कहा कि हम श्री रामलीला कमेटी के लिए हर समय सहयोग के लिए तैयार है ये कार्यक्रम चलता रहे और हम सभी को प्रभु श्री राम के कार्य को करते रहना चाहिए कार्यक्रम का *संचालन मंत्री संजय सैनी एडवोकेट* ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से *अनवेश काम्बोज,प्रधान उमेश काम्बोज, यशपाल प्रजापति,सुशील सैनी,पंडित* *राजेंद्र शर्मा,ऋषिपाल सैनी,यश चौहान,हनी काम्बोज,अरविन्द काम्बोज,रोहित काम्बोज*,सहित बहुत से पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे ।
श्री रामलीला महोत्सव 2019 का हुआ शुभारम्भ